अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा जयपुर की महिलाओं नेे कार्यक्रमों की कड़ी को आगे बढाते
हुए सभी महिलाओं के द्वारा Resort Trip/ Picnic का आयोजन दिनांक 27 जुलाई 2023 को किया
गया। उपरोक्त पिकनिक हेतु रवाना हेतु सभी महिलायें प्रताप नगर चैपाटी पर एकत्रित हुई।
समिति द्वारा बसों की व्यवस्था की गई तथा Resort पर खेलकूद, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन,
डांस आदि प्रोग्राम रखे गये थे जिसका सभी महिलाओं ने लुत्फ उठाया।
सायंकाल में एक शानदार डिनर की भी व्यवस्था की गयी। इस दौरान महिलाओं द्वारा अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा
जयपुर का एक महिला मण्डल बनाने पर भी विचार किया गया।