Today: 
 
-------------प्रगति प्रतिवेदन -------------

जयपुर के पूर्वी भाग में बसा जगतपुरा परिक्षेत्र लगभग 8-10 किलोमीटर परिधी में बसा हुआ है। जो वर्ष 2010 के पष्चात धीरे धीरे प्रगति करता गया और वर्ष 2015 के पष्चात देखते ही देखते जगतपुरा क्षेत्र जयपुर का एक ऐसा क्षेत्र हो गया है जहां प्रत्येक व्यक्ति आकर रहने की इच्छा व्यक्त करने लगा। इसका कारण था शैक्षणिक व चिकित्सा के सर्वोत्तम संस्थान तथा चैड़ी व साफ-सुथरी सडकें, व्यवस्थित तथा सुनियोजित आवासीय काॅलोनियां।
इस 10-11 किलोमीटर की परिधी में अनेक कालोनियां जो सरकार तथा बिल्डिर्स ने तैयार की, जहां हजारों की संख्या में अग्रवाल परिवार रहते हैं परन्तु फिर भी ना तो जगतपुरा में अग्रवाल समाज का कोई संगठन बना था और ना ही किसी ने प्रयास किया।
सितम्बर 2022 में जगतपुरा में रह रहे अग्रवाल परिवारों के कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं के मन में समाज को संगठित कर संगठन के बैनर तले विभिन्न सामाजिक सेवा और संस्कार के कार्यक्रमों के साथ अग्रवाल समाज का संगठन तैयार करने की योजना बनी। समाज के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं ने घर-घर जा कर सम्पर्क किया। समाज के लोगों द्वारा कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग किया गया और देखते ही देखते 40-50 लोगों के बीच बैठकें आयोजित होने लगी। सकारात्मकता का भाव लेकर जगतपुरा परिक्षेत्र में भी अग्रवाल समाज की नवीन समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।
जैसा कि विदित है, कोई भी संगठन तैयार कर खड़ा करना इतना आसान नहीं होता परन्तु लोगों के मन में संगठन गठित कर समाज की समिति तैयार करने की मन में लगन व ललक थी तो 13 महीनों में ही अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा जयपुर का यह स्वरूप आप सबके सामने है। शुरूआत में सबके सामने ये प्रश्न थे कि कौन हम पर विष्वास करेगा, संगठन चलाने के लिये धन कहां से आयेगा, लोग क्यों और कैसे जुड़ेंगे।
परन्तु एक कहावत है कि ’’लोग जुडते गये और कारवां आगे बढता गया’’। ’’सबका साथ, समाज का विकास’’ इस सिद्वांत को मन में रखते हुए जगतपुरा परिक्षेत्र के प्रत्येक अग्रवाल परिवार द्वारा तन, मन और धन से सहयोग देकर अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा को इस मुकाम तक पहुंचा दिया।
आज अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा के ग्रुप से लगभग 700 परिवार जुडे हैं तथा करीब 200 परिवारों ने सक्रिय आजीवन सदस्यता लेकर संगठन को मजबूत करने में सहयोग प्रदान किया है। अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा जयपुर की आदिनांक तक करीब 21 लाख से ज्यादा की बैंक एफडीआर है और समाज को पिछले दो सालों से बैंक ब्याज की आय होने लगी है।
समाज के सदस्यों ने वर्ष पर्यन्त सेवा और संस्कार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर यह साबित किया है अग्रवाल समाज केवल धन कमाने का ही कार्य नहीं करता अपितु जरूरतमन्दों की सहायता और सेवा की विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर एक श्रेष्ठ और सुसंस्कारित नागरिक भी तैयार करता है।
समाज की विभिन्न गतिविधियों के संचालन में लगभग प्रत्येक सदस्य से तन, मन और धन से सहयोग प्राप्त हुआ है। अंत में, आप सभी अग्रबन्धुओं, माताओं, बहिनों और साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते हैं जिनके अमूल्य सहयोग और समर्पण से अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।