Today: 
 
-------- विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा षिविर कार्यक्रम -------
अग्रवाल समाज सेवा समिति द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2023 को अग्रवाल क्लिनिक, SKIT College जगतपुरा में विषाल रक्तदान शिविर और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य समाज के लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में तुलसी ब्लड बैंक और डाॅ श्री प्रदीप अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा।
इस शिविर में 91 यूनिट ब्लड तुलसी ब्लड बैंक को समिति द्वारा उपलब्ध करवाया गया तथा लगभग 400 लोगों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा षिविर का लाभ लिया गया जिसमें BP, Blood Sugar, Dental check up सहित अन्य जांचे भी निःशुल्क की गई।